अवैध शराब बिक्री करने वाले से 35 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार...
⏺️ जिले में अवैध शराब बिक्री करने एवं तस्करी करने वाले पर की जा रही लगातार कार्यवाही
⏺️ थाना डभरा द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
⏺️ आरोपी के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2800/- किया गया जप्त।
जांजगीर -चांपा :-- ➡️ दिनाँक 26.06.22 को मुखबीर से सूचना मिली कि लेखराम महिलांगे निवासी फरसवानी मोटर सायकल में अवैध शराब बिक्री करने जा रहा है जिस पर तत्काल डभरा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 35 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 2800/- रूपये जप्त किया गया।

➡️आरोपी के विरूद्ध थाना डभरा में अपराध क्रमांक 227/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी लेखराम महिलांगे निवासी फरसवानी को दिनांक 26.06.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक अमित सिंह, सउनि एस.एन.मिश्रा, प्र.आर. लालाराम खुंटे, अनिल अजगल्ले एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।