ग्राम काचरी मे कोमल जंघेल लोगो से मुलाक़ात क़र समस्याये सुने...
खैरागढ़ :-- खैरागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक लोकप्रिय नेता कोमल जंघेल आज खैरागढ़ ब्लाक के ग्राम काचरी जाकर ग्रामीणों व बीजेपी कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात किया और उपचुनाव मे सहयोग के लिए सबका आभार जताया .साथ ही गांव की समस्याओ से अवगत हुआ. लोगो ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक निर्माण और जलजीवन मिशन मे चल रहे कार्यों का शिकायत भी किया खाद की कमी की चर्चा हुआ लोग डीएपी खाद के लिए बहुत परेशान है प्रदेश सरकार के प्रति असंतोष जताया. लोगो ने बताया की गांव तक प्रधानमंत्री सड़क की स्वीकृति हुई

मगर अभी तक कार्य ठीक से प्रारम्भ नही हुई है अनेको बार शिकायत क़र चुके है पर अधिकारी कोई ध्यान नही दें रहे है जलजीवन योजना पर चल रहे कार्य पर भी ग्राम वासियो मे असंतोष जताया अनेको स्थान पर गड्डे क़र दिए है और बरसात मे आने जाने मे दिक्क़त हो रही है

साथ ही जलजीवन के लिए अलग से बोर खनन की मांग गांव वालों ने किया है अभी तक पुराने बोर से कनेक्ट क़र कार्य क़र रहे है पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने ग्राम वासियो को विश्वास दिलाया की शीघ्र ही उच्च अधिकारियो से बात क़र उक्त विषयो का निराकरण करने का पहल करेंगे.साथ ही
ग्राम कातलवाही जाकर स्व आत्मा राम जंघेल एवं स्व रामाधार वर्मा को श्रद्धांजलि दिए.
यतेन्द्र जीत सिंह "छोटू"P.NEWS खैरागढ़, जिला-खैरागढ़ (छग)
9425566035-6264569376