विधानसभा खैरागढ़ के वनांचल साल्हेवारा खैरागढ़ में खुलेगा स्वामी आत्मानंद स्कूल....
खैरागढ़ :-- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा परिपालन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में 76 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय इसी सत्र में प्रारंभ किए जा रहे हैं इन नए स्कूल में विद्यार्थियों को 1 जुलाई से प्रवेश दिया जाएगा जहां नई स्कूल प्रारंभ किया जाना हैं उनमें से खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के डॉ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेवारा भी शामिल है ।

खैरागढ़ व साल्हेवारा में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की घोषणा के बाद लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन अधिवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल लाया गया है जो शिक्षा जगत में के लिए एक नया अध्याय बनेगा इस योजना में गरीब वर्ग के बच्चे व कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है उनको प्रथम प्राथमिकता के आधार पर निशुल्क कक्षा एक से कक्षा 12 तक अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रदान की जाएगी।मनराखन देवांगन ने कहा खैरागढ़ तथा वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में स्थानीय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने वर्तमान सत्र से ही स्कूल प्रारंभ करवा कर सैकड़ों बच्चों के भविष्य में आशा की किरण जगा दी है। यह घोषणा के लिए अध्यक्ष भीखम छाजेड़ ,आकाशदीप सिंह ,शैलेंद्र वर्मा, रज्जाक खान,ओम झा, भरत चंद्राकर दीपक देवांगन , पलाश सिंह पूरन सारथी सुरेंद्र सिंह किरण झा सुनील पांडे नीलेश शर्मा सुबोध पांडे गुलाब चोपड़ा,दिनेश साहू ,गंगू लाल मरावी गजेंद्र महोबिया कमल अग्रवाल मोहित रजक शेर सिंह मरावी कमलेश जंगे परमात्मा दास मानिकपुरी दिनेश बोरकर सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।।
यतेन्द्र जीत सिंह "छोटू"P.NEWS खैरागढ़, जिला-खैरागढ़ (छग)
9425566035-6264569376