गातापार पाटा मे किसानो से मुलाक़ात किया - कोमल जंघेल ने...
खैैरागढ :-- कोमल जंघेल पूर्व विधायक ने छुईखदान ब्लाक के गातापार नाका शक्ति केंद्र जाकर ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्त्ताओ से मुलाक़ात किया और चुनाव मे सहयोग के लिए आभार जताया ।।
इसके अलावा भोथली सोसायटी के पाटा मे जाकर खाद बीज की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी लिया और इलाके के किसानों से मुलाक़ात क़र हालचान जाना

समिति प्रबंधक से भी बात किया,तो बताया की अभी तक पाटा सोसायटी मे 400 बोरी डीएपी आया है,जिसमे प्रत्येक किसानो को मात्र एक बोरी दें रहे है जो अपर्याप्त है किसान नाराज है।।एक बोरी डीएपी कोई काम का नहीं है।। सोसायटी के सदस्य होने के नाते ले जा रहे है किसान का कहना है की हमें निजी कृषि सेवा केंद्र से अधिक भाव मे खरीद क़र खेती करना पड़ेगा, कोमल जंघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार किसानो की चिंता नहीं क़र रही है यह पहली बार हुआ है ज़ब किसानो को खाद सोसायटी से नहीं मील रहा है और निजी दुकानों पर आश्रित हो गए है कार्यक्रम मे मनमोहन वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत गातापार, ग्राम चोरलाडीह से मयाराम , परसराम कलाराम,ग्राम कूकरीटोला से मनहरण पटेल परज राम पुसूऊ राम हरिचंद राजू राम,रामपुकार डुमरडीही ग्राम गाड़ाडीह से तुलसी राम निरंजन राम, नारद वर्मा विष्णु वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।।