आत्मानंद स्कूल का खुलना स्वागत योग्य - राजा सोलंकी ..
खैरागढ़ :-- छत्तीसगढ़ के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत करना प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सकारात्मक सोच को दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने उन परिवारों के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है जो कमजोर व आर्थिक स्थिति की वजह से अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी निजी स्कूलों में शिक्षा दिलाने में समर्थ नहीं थे। छत्तीसगढ़ शासन ने गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के बेहतर शिक्षा के प्रबंध में एक और कड़ी को शामिल कर लिया है। युवक कांग्रेस के जिला महासचिव राजा सोलंकी ने कहा कि प्रदेश के हर ब्लॉक मे आत्मानन्द स्कूल खोला जा रहा है।

शिक्षा हर समाज और देश की प्रगति का प्रतिबिम्ब है। इसी कड़ी में अंग्रेजी मीडियम के सरकारी स्कूल हैं, जहां बच्चों को मुफ्त में राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से दिए जाने की पहल शुरू कर दी गई है। खैरागढ़ में भी पदुमलाल पुन्ना लाल बख्शी स्कूल में आत्मानन्द स्कूल का संचालन होगा,जो आमतौर पर लोगों के बहुत करीब होगा और सुलभता के साथ आसानी से अपने बच्चों को स्कूल तक ला सकेंगे। खैरागढ़ में कुछ सत्ता पक्ष और विपक्ष से जुड़े लोग बख्शी स्कूल में संचालन को लेकर विरोध कर कर रहे हैं,पता नहीं उनका कौन सा स्वार्थ जुड़ा है।बच्चों के भविष्य से बड़ा कुछ भी नही है। छत्तीसगढ़ जैसे हिन्दी भाषी राज्य के छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के काबिल बनाने के उद्देश्य से अंग्रेजी मीडियम में अध्ययन-अध्यापन को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्मानंद के नाम से इंग्लिश मीडियम के स्कूल की शुरूआत की गई है। आत्मानन्द स्कूल का खैरागढ़ में खुलना स्वागत योग्य है। श्री सोलंकी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम का आभार व्यक्त किया है।।
यतेन्द्र जीत सिंह "छोटू"P.NEWS खैरागढ़, जिला-खैरागढ़ (छग)
9425566035-6264569376