निजात अभियान के तहत पुलिस अनुविभाग खैरागढ़ द्वारा निजात दौड़ सायकल/बाइक रैली का सफल आयोजन....
खैैरागढ :-- नशामुक्ति के खिलाफ एक अभियान निजातआयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधीयों ,गणमान्य नागरिकों , पत्रकार साथियों,स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ,व्यापारिक संघ के सदस्यों ,कॉलेज तथा स्कूल के छात्र छात्राओं तथा युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर लिया गया हिस्सा लिया।। यह रैली अम्बेडकर चौक से प्रारम्भ होकर जयस्तम्भ चौक, मस्जिद चौक, गोलबाजार,बक्शी मार्ग,इतवारी बाजार,किल्लापारा,-अमलीपारा चौक से वापस मेन रोड होते हुए,टेम्पो चौक,दाऊचौरा, नयाबसस्टैंड,पालिटेक्निक कालेज होते हुए,मीराबाई चौक,अटल उद्यान में समापन हुआ।।

जिला राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदशन में नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान निजात के जनजागरूकता कार्यक्रम के तारतम्य में आज दिनांक 26 जून रविवार को प्रातः 07:00 से सामूहिक दौड़/सायकिल/बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों,नगर के गणमान्य नागरिकगण,पत्रकार साथियो, स्वयंसेवी संस्थाओं व समाजसेवी संगठनों के सदस्यों,कालेज व स्कूल के छात्र-छात्राओं,युवा साथियों,व्यापारीगणों तथा पुलिस अनुविभाग खैरागढ़ के थाना खैरागढ़, ठेलकाडीह, गातापर, छुईखदान, घुमका व चौकी जालबान्धा के अधिकारी/कर्मचारीयों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली को संबोधित कर सुबह 7:30 बजे अम्बेडकर चौक से स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विशाल रैली अम्बेडकर चौक से प्रारम्भ होकर जयस्तम्भ चौक-बक्शी मार्ग-इतवारी बाजार-अमलीपारा चौक-वापस मेन रोड-टेम्पो चौक-दाऊचौरा-बसस्टैंड-मीराबाई चौक होते हुए नगर पालिका उद्यान खैरागढ़ में समापन हुआ।रैली में लगभग 400 से 500 व्यक्ति शामिल हुए। इस दौरान निजात अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये छात्र -छात्राओं तथा गणमान्य नागरिकों को ड्रग्स /नारकोटिक्स,नशीला पदार्थ, सीरिंज,नशीले टेबलेट इत्यादि अवैध नशा न करने के लिये जागरूक किया गया। समापन के अवसर पर इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, समाजसेवी संगठनों व युवाओं को निजात कार्यक्रम में उनके सहयोग व इस मुहीम में स्वस्फूर्त भागीदारी के लिए पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव द्वारा जारी प्रसंशा पत्र भी प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों में नीलांबर वर्मा, उत्तम सिंह ठाकुर , अरुण रंगलानी राम कुमार सिंह, अनुज गुप्ता,भागवत शरण सिंह,यतेंद्र जीत सिंह, नदीम मेमन, मयूरी सिंह, स्वयंसेवी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष व सदस्यों सहित खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के समस्त पार्षदगण एवं पत्रकार साथीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह निजात रैली में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश पांडे, थाना प्रभारी छुईखदान राजेश साहू,थाना प्रभारी घुमका गोपाल वैश्य लिए,थाना प्रभारी ठेलकाडीह,कोमल नेताम, थाना प्रभारी गातापार जितेंद्र डहरिया चौकी प्रभारी जालबांधा बिल्कीश खान व खैरागढ़ अनुविभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
यतेन्द्र जीत सिंह "छोटू"P.NEWS खैरागढ़, जिला-खैरागढ़ (छग)
9425566035-6264569376