अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी गिरफ्तार....
⏺️ जिले में अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही लगातार कार्यवाही
⏺️ अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को थाना बाराद्वार द्वारा किया गया गिरफ्तार
⏺️ आरोपी के कब्जे से 13 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी को दिनांक 26.06.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

जांजगीर-चांपा :-- ⏩ दिनांक 25.06.22 को सूचना प्राप्त हुई कि सतीश कुमार खुंटे निवासी राजाभाठा बेल्हाडीह अपने घर में अवैध शराब बिक्री कर रहा है जिस पर बाराद्वार पुलिस द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर आरोपी द्वारा बिक्री करने हेतु रखे 13 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया।
➡️आरोपी के विरूद्ध थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 166/22 धारा 34(2), 59 आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
➡️ आरोपी सतीश कुमार खूंटे निवासी राजाभाठा बेल्हाडीह द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 26.06.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
⏩ आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रणजीत सिंह कंवर, सउनि अश्वनी निरंकारी, आर. राकेश राठौर एवं महिला आरक्षक अनिता कंवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।