पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को समंस, जमानती, गिरफ्तारी एवं स्थायी वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया.....
⏺️ फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिनांक 24-25.06.22 को चलाया गया विशेष अभियान
⏺️ वारंटियों को पकड़ने हेतु थानों एवं चौकी स्तर पर अलग अलग टीम का किया गया था गठन
⏺️ विशेष अभियान के तहत् 204 समंस, 83 जमानतीय वारंट, 36 गिरफ्तारी वारंट एवं 10 स्थायी वारंट कुल 333 वारंटियों की तामीली की गई।

जांजगीर- चांपा :-- ⏩ विशेष अभियान के तहत् थाना जांजगीर से समंस 20, जमानती वारंट 10, गिरफ्तारी वारंट 09 चौकी नैला से समंस 09 थाना बलौदा से समंस 25, जमानती वारंट 15 थाना अकलतरा से समंस 16, जमानती वारंट 08, गिरफ्तारी वारंट 04, स्थायी वारंट 02 थाना पामगढ़ से समंस 03, जमानती वारंट 02, गिरफ्तारी वारंट 02 थाना मुलमुला से समंस 08, स्थायी वारंट 01

थाना शिवरीनारायण से समंस 14, जमानती वारंट 06, गिरफ्तारी वारंट 03 थाना नवागढ़ से समंस 25, जमानती वारंट 12, गिरफ्तारी वारंट 02 स्थायी वारंट 02 थाना चांपा से समंस 01, जमानती वारंट 02, गिरफ्तारी वारंट 06 थाना सारागांव से समंस 16, जमानती वारंट 08, गिरफ्तारी वारंट 08 थाना बम्हनीडीह से समंस 18, जमानती वारंट 02 थाना बिर्रा समंस 20, जमानती वारंट 10, गिरफतारी वारंट 01 थाना जैजेैपुर समंस 13, जमानती वारंट 02 थाना हसौद समंस 01, जमानती वारंट 02 थाना सक्ती समंस 08, जमानती वारंट 04, गिरफ्तारी वारंट 01, स्थायी वारंट 02 थाना मालखरौदा स्थायी वारंट 02 चौकी अड़भार समंस 04 थाना चंद्रपुर स्थायी वारंट 02 थाना नगरदा समंस 03 की तामीली की गई।

⏩ विशेष अभियान के दौरान जिले से 204 समंस, 83 जमानतीय वारंट, 36 गिरफ्तारी वारंट एवं 10 स्थायी वारंट की तामीली की गई।