पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा सम्पूर्ण देश में 25 जून 1975 सु 21 मार्च 1977 तक आपातकाल लगाई गई थी, सत्ता के लिए यह दिन इसलिए भी इतिहास का काला दिवस है
खैैरागढ :-- आज छत्तीसगढ़ में भी लगातार किसानों का शोषण किया जा रहा है, जिसमे निम्न परेशानियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार जिम्मेदार है.. सही समय व उचित दाम मे खाद मुहैया न करना...धान व अन्य अनाज की खरीदी की शुरुवात देरी से करना...किसानों को बार दाना उपलब्ध न करा पाना ..सिचाई के लिए लगातार वोल्टेज की समस्या का निदान न करा पाना ।

यह सभी लक्षण किसानों के साथ हो रहें दुव्यवहार एवं आपातकाल के जैसे स्थिति उत्पन्न करने जैसे है ।

इस हेतु भारतीय जनता पार्टी खैरागढ़ द्वारा शनिवार 25 जून को काले दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नूनकरण साहू , पांड़ादाह मंडल महामंत्री ज्ञानदास बंजारे , कार्यक्रम संयोजक मंजीत सिंह ,राकेश गुप्ता , बिसेसर साहू , हेमू साहू , भरत वर्मा , आलोक श्रीवास , विनय देवांगन , अजय जैन , नरेंद्र श्रीवास , शौर्यादित्य सिंह , अवध वर्मा , राजेश यादव व राजकुमार बोरकर उपस्थित रहें ।
यतेन्द्र जीत सिंह "छोटू"P.NEWS खैरागढ़, जिला-खैरागढ़ (छग)
9425566035-6264569376