कोरबा :-- पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा दिल्ली से आने के बाद अपना सघन दौरा के तहत ग्राम पंचायत नवापारा के आश्रित मोहल्ला लारीपारा में चंद्रवंशी यादव समाज का बैठक में बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित होकर
भगवान श्रीकृष्ण के तैल्य चित्र में पुष्प माला पहनाकर तथा दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये तथा अपने उदबोधन में उपस्थित समाज के सामाजिक बंधुओं को संम्बोधन कर शासन के कल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताए तथा यादव समाज के लिए समुदायिक भवन के लिए दस लाख रुपये की घोषणा किये
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र के जनपद सदस्य नीलेश यादव ग्राम पंचायत के सरपंच उर्मिला पैंकरा उप सरपंच धनीराम यादव समाज के अध्यक्ष गणेश राम यादव उपाध्यक्ष श्यामलाल यादव रामकुमार यादव सचिव छेदी राम कोषाध्यक्ष तथा अधिक मात्रा में समाज के महिला एवम पुरूष एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।