नवप्रवेशी बच्चों का प्राथमिक शिक्षा मुहडबरी में मुंह मीठा कराकर शाला प्रवेश कराया....
खैैरागढ :-- नीति आयोग भारत शासन व जिला प्रशासन राजनांदगांव के सहयोग से नवा पहल अंतर्गत माॅडल स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला मुहडबरी, संकुल विक्रमपुर विकासखंड खैरागढ़ में नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवम् मिठाई से मुंह मीठा करके स्वागत किया गया।

मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात ग्राम सरपंच अनुसुइया नेताम के द्वारा शिक्षा मंत्री का संदेश वाचन किया गया। कार्यक्रम में एबीईओ अमेरिका देवांगन मैम का आगमन भी हुआ, उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पालकों से सभी बच्चों को नियमित शाला भेजने एवम् घर में भी बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम में एसएमसी सदस्य, ग्राम पीएलसी के सदस्य, राजीव शिक्षा मितान के सदस्य, पालकगण ,शिक्षक गण उपस्थित थे।
यतेन्द्र जीत सिंह "छोटू" P.NEWS,खैरागढ,जिला- खैैरागढ (छग) 09425566035,06264569376..