भव्य हनुमान चालीसा पाठ पुराना बस स्टैंड कोरबा शाम 07:00 बजे हर मंगलवार...
कोरबा :-- अपने धर्म के प्रति अनुराग उत्पन्न करने एवं कलयुग के देवता वीर बजरंगी की आराधना के लिए धर्म परायण लोगों के द्वारा प्रति मंगलवार श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शुरू किया गया है । इस कड़ी में हर मंगलवार को पुराना बस स्टैंड, कोरबा मे भव्य हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा

बड़ी संख्या में आपसे अनुरोध हैं अपनी धर्म के प्रति आस्था जगावे और उपस्थित जरूर होवें उपस्थित धर्मानुरागियों के द्वारा हनुमा चालीसा पाठ व भगवान राम का स्तुतिगान किया जावेगा यहां आएलोगों को हनुमान चालीसा की पुस्तक भेंट की जाएगी। पाठन पश्चात हनुमान जी की महाआरती और भोग लगाया जायेगा। यह महा भव्य हनुमान चालीसा का पाठ व महा आरती हर मंगलवार किया जाएगा जिसमें कोई भी भक्त बिना किसी अवरोध अथवा बिना औपचारिकता के शामिल हो सकता है । यथासंभव सहयोग भोग प्रसाद के लिए भी दरबार खुला है। समय संध्या 7:30 बजे हनुमानचालीसा का भव्य महापाठ प्रारंभ हो जायेगा इसलिए आपकी उपस्थिति समय से पूर्व प्रार्थनीय हैं और इसे सभी धर्मप्रेमी बंधु को भेजे