खैरागढ़ के निशान्त बहादुर को 67वां रेल प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पुरस्कार से नवाजा गया...
खैैरागढ :-- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा 67 वाँ रेल सप्ताह समारोह बिलासपुर मुख्यालय स्थित सभागार में पुरी गरिमा के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्यालय के वाणिज्य विभाग के रायपुर डिवीजन में कार्यरत उत्कृष्ट कर्मचारी निशान्त बहादुर को प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एन. कुमार दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले निशान्त बहादुर को पुरस्कार प्रदान किया गया।।
यतेन्द्र जीत सिंह"छोटू",खैैरागढ, जिला - खैैरागढ(छग) 09425566035,06264569376..