⏺️ जिले में अवैध शराब बिक्री करने एवं तस्करी करने वाले पर की जा रही लगातार कार्यवाही
⏺️ आरोपी के कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2500/- किया गया जप्त
जांजगीर-चांपा :-- ⏩ दिनांक 24.06.22 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सत्यनारायण बनर्जी अवैध शराब बिक्री कर रहा है जिस पर तत्काल बलौदा पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर सत्यनारायण बनर्जी उम्र 30 वर्ष निवासी हरदी विशाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विक्रय करने हेतु रखे 32 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 266/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
⏩ आरोपी सत्यनारायण बनर्जी उम्र 30 वर्ष निवासी हरदी विशाल को दिनांक 24.06.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
⏩ आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्र.आर. राजमणी द्विवेदी, म.प्र.आर. रामकुमारी मार्को, आर. संतोष रात्रे, जयराम बिंझवार, हेमंत साहू एवं जितेन्द्र कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।