एसईसीएल दीपका न्यू सीएचपी में मजदूरों ने किया हड़ताल....

कोरबा :-- एसईसीएल न्यू सीएसपी दीपका में मजदूरों ने की हड़ताल शुरू से सुर्खियां बटोर रही नागार्जुन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन फिर से विवादों में है ताजा मामला बुधवार दोपहर का है मजदूरों ने पी एफ न मिलने खाते में सैलरी ना डालें और बहुत सारी समस्याओं को लेकर कंपनी प्रमुख को घेरा| एसईसीएल दीपका में कन्वेयर बेल्ट सिस्टम से कोल्ड इस पेज का टेंडर नागार्जुन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन को मिला है जो कि पिछले 6 महीने से कार्यरत है|

ठेका मजदूरों के समर्थन में प्रमुख रूप से राजीव द्विवेदी लड़ाई लड़ते नजर आए| राजीव द्विवेदी से बात करने पर पता चला कि कंपनी पिछले 7 महीनों से लगभग 70 आदमी का पीएफ का पैसा नहीं डलवाई है साथ ही साथ बहुत लोगों का सैलरी उसके बैंक अकाउंट में ना देकर सीधे नकदी के रूप में दिया जा रहा है साथ ही सुरक्षा के मामले में भी कंपनी को घेरा है| राजीव द्विवेदी ने आगे कहा कि यह सब एसईसीएल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से ही संभव है उन्होंने नागार्जुन कंपनी को चेताया है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह हड़ताल चक्का जाम आमरण अनशन करने के लिए विवश रहेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी एसईसीएल प्रबंधन व निजी कंपनी नागार्जुना की रहेगी