हनुमान जी की शोभा यात्रा एवं 100वीं गोमती महाआरती व धर्म जागरण संकल्पित सनातन समागम का आयोजन किया गया....
लखनऊ :-- ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को जेठ माह का पांचवां व इस साल का आखिरी बड़ा मंगल धूम धाम से मनाया गया ।इसी के साथ ही बड़े मंगल पूर्ण हो गए। आखिरी बड़ा मंगल होने से श्रद्धालुओं की ओर शहर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गए। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले दो सालों से ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगल को हनुमान मन्दिरों में भक्त नहीं पहुंचे पाये थे। लेकिन इस साल भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में माथा टेकते दिखे। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किए गए। इस साल आखिरी बड़े मंगलवार को भी हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा रखी गई है।कल्होरा धाम मे महाकालेश्वर महादेव का रूद्राअभिषेक हुए।

समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद डिम्पल यादव ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित हनुमान जी के मंदिर पर बड़ा मंगल के अवसर पर पूजा अर्चना के बाद प्रसाद विवरण की शुरूआत की।

भंंडारा में बूंदी और पूड़ी सब्जी, छोला आदि का वितरण देर शाम तक होता रहा। वहीं हजरतगंज में सूचना भवन के निकट आयोजित भण्डारे में समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने प्रसाद वितरित किया। लेटे हुए हनुमानजी मंदिर में लगे भंडारे में पूड़ी, सब्जी, तहरी, बूंदी के साथ आइस क्रीम, बताशे, खस्ते का वितरण हुआ। शाम को भजन गायक सुलभ साहू द्वारा हनुमानजी के सुंदर भजन प्रस्तुत किए। ट्रस्ट के सेवादार विवेक तांगड़ी, पंकज सिंह भदौरिया, ऋद्धि गौड़, राजेश आनंद, जगदीश श्रीवास्तव, सुरेंद्र सूदन, अखिलेश सेवा में लगे रहे। ,इस अवसर पर सूर्य प्रकाश दुबे प्रधान संपादक एवम चेयरमैन LFL ग्रुप, डाक्टर अभिषेक दुबे, वीरेंद्र दुबे, आर एस पांडेय,अजय पाल, विशाल कुमार,कालिका यादव,लालमन जैसवाल, अनंत दुबे एवम गणमान्य नागरिक एवम श्रद्धालु मौजूद रहे। विभूति खंड में वसुंधरा ग्रुप द्वारा भी भंडारे का अस्योजन किया गया जिसमें हिंदू मुस्लिम भाई चारे का समावेश दिखाई दिया।जहां पर अफजल इरसाद , इजराइल मोहम्मद, तारिक शफीक अहमद प्रसाद वितरण करते दिखाई दिए।
