कोरबा पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने मां सर्वमंगला मंदिर माथा टेक कर राहुल साहू की दीर्घायु की कामना की... देखें वीडियो....

कोरबा :-- जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पिहरिद में दस वर्षीय राहुल साहू बीते चार दिनों से बोरवेल में फंसा हुआ है लगभग 95 घंटे बीत चुके हैं।

जिला प्रशासन और प्रदेश मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम दिन-रात पूरे मुस्तैदी से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। राहुल साहू को सकुशल के लिए छत्तीसगढ़ के लोग दुआ मांग रहे हैं । कोरबा पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल भी बच्चे के रेस्क्यू की जानकारी पल-पल ले रहे हैं वे स्वयं कोरबा स्थित मां सर्वमंगला मंदिर में पहुंच कर मंदिर परिसर स्थित त्रिलोकीनाथ शिव जी के मंदिर में महामृत्युंजय का अखंड पाठ कराया इस पूजा में पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पूजा अर्चना कर भगवान त्रिलोकीनाथ शिव जी के समक्ष मंगल कामना कर राहुल साहू की दीर्घायु की मंगल कामना की