राकेश श्रीवास्तव कोरबा प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष बने, दिनेश राज सचिव,कमलेश यादव संरक्षक बनें....

कोरबा :-- आज कोरबा प्रेस क्लब चुनाव हुआ जिसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में राकेश श्रीवास्तव ने रिकार्ड मतों से जीत हासिल की है । दूसरे स्थान पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल रहें जबकि गेंद लाल शुक्ल तीसरे स्थान पर रहें ।

इसी तरह सचिव पद पर दिनेश राज ने जीत हा सिल की । बता दें कि प्रेस क्लब अध्यक्ष के लिए राकेश श्रीवास्तव को 72 , राजेन्द्र जायसवाल को 54 एवं गेंद लाल शुक्ल को 09 वोट मिले हैं । सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था । जिसमें दिनेश राज को 75 , मनोज ठाकुर 37 एवं राजेश कुशवाहा को 24 वोट मिले हैं । जिसमें दिनेश राज ने जीत हासिल की है । वही संरक्षक पद के तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान पर थे , जिसमें कमलेश यादव 78 , विजय खेत्रपाल 45 एवं राजेन्द्र पालीवाल को 13 वोट मिले हैं