30 लीटर अवैध महुआ शराब परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा....
● अवैध शराब परिवहन की सूचना पर सरिया पुलिस की छापेमारी….
● 30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,रिमांड बाद आरोपी गया जेल....

रायगढ़ :-- पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर कार्रवाई के लिए लगाये गये मुखबिर से जानकारी लेकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम दिनांक 12/06/2022 के रात्रि सरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को पैदल शराब लेकर आते हुए ग्राम बार साप्ताहिक बाजार के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया जो अपना नाम विजय कुमार बेहरा उर्फ सुरेश पिता फगूलाल बेहरा उम्र 36 वर्ष साकिन बार थाना सरिया जिला रायगढ का बताया । विजय कुमार बेहरा अपने कंधे पर एक सन बोरी में शराब रखे हुआ था जिसको चेक करने पर महुआ शराब करीब 30 लीटर, कीमती 6000 रूपये का पाया गया । आरोपी से शराब परिवहन के संबंध में पूछताछ कर आरोपी द्वारा अवैध बिक्री के लिये शराब ले जाना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल के साथ प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, आरक्षक मोहन लाल पटेल, महादेव बंतजरा, रामजी सारथी शामिल थे ।