हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव शिवनगर रुमगरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वामी विवेकानंद उपनगर ब्रह्म शाखा के स्वयंसेवकों मनाया....

कोरबा/बालकों :-- आज शिवनगर रुमगरा बालकों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वामी विवेकानंद उपनगर ब्रह्म शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव मनाया गया और वीर सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य का बखान किया गया

जिसमें संघ के विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हिन्दू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज ने ज्येष्ठ शुक्ल, चतुर्दशी (सन् 1674) के दिन हिन्दुपद पादशाही की स्थापना करके सारे संसार में रणभेरी बजा दी - भारत हिन्दू राष्ट्र था.है और रहेगा.छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस के अवसर पर हिन्दू साम्राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत संघ शाखाओं में मनाया जा रहा है अतः में विरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए इस अवसर पर संतोष बहादुर, गोरेलाल चन्द्रा,भरत पटेल,कृष्णा हलथर,आयुष चन्देल, ललित साहू, टीकाराम, दिलीप एवं ग्राम शिवनगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।