कोरबा :-- शासकीय हाईस्कूल बुंदेली में संकुल स्तरीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 8/6/2022 के 1016/2022 ता आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल प्रचार्य अनीता ओहडी़ एवं प्रधान पाठक सम्मे लाल यादव द्वारा किया गया ।मास्टर ट्रेनर पुष्पा शांडिल्य एवं देवकी नंदन वैष्णव रहे ।
प्रशिक्षण में संकुल के सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही,शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल किया गया। जैसे आपदा एवं आपदा प्रबंधन, प्राकृतिक एवं मानवकृत आपदा, आगजनी की घटना सार्ट सर्किट से आग लगने,किसी दुर्घटना से चोट लगता, सांप बिच्छू के काटने पर सावधानी कैसे करें आदि परिस्थितियाँ निर्मित होने यह इससे कैसे निपटा जाये
इसकी वृहत्त जानकारी दी गई ।प्रथम दिवस फायर एवं सेपटी के संबंध में फायर मैन रविन्द्र रॉक द्वारा प्रयोग कारके विस्तार से जानकारी दी गई।
द्वितीय दिवस स्काऊट गाईड के जिला संगठन आयुक्त इस उत्तरा मानिकपुरी व दिगंबर सिंह कौशिक के अलावा पंकज व मिनेश यादव द्वारा यह बताया गया कि स्काउट गाईड कैसे पीड़ितों की सुरक्षा व सेवा कर सकती है बताया गया। जो लाभ दायक एवं अनुकरणीय रहा ।
द्वितीय सत्र में चिकीत्सक उमाशंकर धर्मा द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित बचाव, उपाय एवं सावधानियों से अवगत किया गया ।तीसरे दिन बाल संरक्षण एवं विधि सम्मत जानकारी जिला अधिवक्ता शक्तार खान द्वारा दी गई व द्वितीय बल में यातायात पुलिस एसआई मनोज राठौर व सहायक देवय अजय राजवाडे व पांडेय जी द्वारा यातायात के नियमों व सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जो हम सब के लिए जनहित में लाभदायक व अनुकरणीय रहा।इस प्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ