दो पुरुष एवं दो महिला द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने के विरुद्ध कार्यवाही...
थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध गांजा विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही....
02 पुरूष एवं 02 महिला आरोपी गिरफ्तार...
आरोपी के मकान से 02 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त...

खैैरागढ :-- गांजे के मकडजाल मे फसते जा रहे थे,नवजवान।।जिसे लेकर पुलिस को भी थी,तलाश कि आखिर कौन करता है, नगर मे गांजे की तस्करी।। लम्बे अरसे बाद गांजे तस्कर की हुई, पहचान।। शुक्रवार 11 जून को मुखबीर के जरीए से सूचना मिली कि लांजी रोड अमनेर नदी पुल पर खैरागढ़ आरोपीगण 1.त्रिभुवन धु्रर्वे पिता सगून धु्रर्वे उम्र 24 वर्ष, 2. राकेश सारथी उर्फ रका पिता चुन्नू सारथी उम्र 32 वर्ष, 3. मंजू सारथी पति इंदल सारथी उम्र 48 वर्ष, 4. लक्ष्मी सारथी पति स्व0 गौतम सारथी सभी निवासी वार्ड नं0 17 दाऊचैरा वार्ड सारथीपारा निवासी सभी मिलकर अवैध रूप से कब्जे में रखकर मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु परिवहन करने की सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया ।।पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं पुुुुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सिन्हा के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व मे विशेष टीम गठित कर रवाना कर मौके पर दबिश देकर आरोपीगणो 1.त्रिभुवन धु्रर्वे पिता सगून धु्रर्वे उम्र 24 वर्ष 2. राकेश सारथी उर्फ रका पिता चुन्नू सारथी उम्र 32 वर्ष 3. मंजू सारथी पति इंदल सारथी उम्र 48 वर्ष 4. लक्ष्मी सारथी पति स्व0 गौतम सारथी निवासी वार्ड नं0 17 दाऊचैरा सारथी पारा निवासी के पास से 2.500 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 5,500/-रूपये को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।जिसमे अपराध क्रमांक 374/22 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।। आरोपीगणों को न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।।
यतेंद्र जीत सिंह"छोटू",खैैरागढ, जिला-खैैरागढ(छग) 09425566035,06264569376..