संकुल बालकों सिरियल 01 व बेला का तीन दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण संपन्न....
कोरबा/बालकों :-- संकुल केन्द्र बालको सिरियल 1 व बेला में आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय कोरबा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोरबा के मार्गदर्शन मे सभी प्राथमिक माध्यामिक व हायर सेकेण्डरी के शिक्षको का 3 दिवसीय मुख्यमंत्री शाला व व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ ...ज़िसमे दोनों संकुल से 63 शिक्षक शिक्षिकाओ ने प्रशिक्षण लिया ...प्रशिक्षण के मुख्य बिन्दु शाला की एवं बच्चो की व स्वयं की विभिन्न परिस्थीतीयो मे सुरक्षा किस तरह से की जाए ...व उनसे कैसे बिना कोई जानहानि हुए बचाव किया जाये आदि रहे ...बचाव के लिए हमेशा तत्पर स्वास्थ ,पुलिस ,वन्यजीव संरक्षको ने आकर इस प्रशिक्षण मे अपने अपने फील्ड की जानकारिया जो शाला में विपरित समय पर काम आ सके दी ..सम्मानीय ADPO सर कोरबा द्वारा शिक्षको को सभी सुरक्षा मापडांड स्कूल मे तात्काल लागू करने की बात कही ...विशिष्ठ अतिथि राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा रायपूर से आये T.C.जयसवाल द्वारा शिक्षको को प्रशिक्षण की महत्ता व उपयोगिता बताने के साथ अपने विध्यालय मे नवाचार करने एवं राज्य शासन के हर एक योजनांओ को बच्चो के हित के लिए सफल बनाने मे सहयोग और अमल करने की बात रखी ...

आदरणीय BRCC अनिल रात्रे के द्वारा भी आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया।
पुलिस विभाग से जितेंद्र ASI के द्वारा यातायात नियमो का पालन एवं बच्चों के प्रति होने वाली भेदभाव से अवगत कराया गया
इस प्रसिक्षण मे मास्टर ट्रेनर रथ राम साहू व हरिदास मानिकपुरी रहे आतीथी के रुप में रसमी लाष्मां,ज़ितेन्द्र sarthi,
संकुल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा सभी शिक्षकों का आभार प्रदर्शन किया गया।तदुपरांत सभी शिक्षकों को ड्यूटी सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए प्रशिक्षण को समाप्त किया गया।