पुलिस चौकी जालबाधां जिला राजनांदगांव के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा ऑपरेशन निजात...

खैैरागढ :-- जालबाधा पुलिस द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से एक व्यक्ति जो नशा का त्याग कर चुके हैं एवं दसवी, बारहवीं के बच्चो को मोमेंटो व प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया।। गुरुवार 09 मई को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह(भा.पु.से.)के निर्देशन, ओएसडी पुलिस अंकिता शमा॔ (आईपीएस) व अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ दीनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बिलकीश बेगम द्वारा जनता व पुलिस के बीच संबंध एवं सहयोग स्थापित करने एवं नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम अवेली के ग्राम वासियों को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे

निजात अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये,ग्राम वासियों को नशा उन्मूलन जागरूकता के तहत ड्रग्स /नारकोटिक्स,नशीला पदार्थ, सीरिंज,नशीले टेबलेट उपयोग न करने के लिये जागरूक किया गया व कोई भी गांजा,ड्रग्स, अफीम,उपयोग करने वाले व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो पुलिस को जानकारी देने हेतु आग्रह किया गया इसी दौरान सायबर क्राइम , एटीएम फ्राड, महिला संबंधी अपराध के संबंध में शिकायत दर्ज करने हेतु अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए समझाया गया।।इस अवसर पर नरेन्द्र सेन, ग्राम सरपंच, सचिव उपस्थित थे।।
यतेन्द्र जीत सिंह"छोटू",खैैरागढ, जिला -खैैरागढ(छग) 09425566035,06264569376.....