भगवान बिरसा मुंडा बलिदान दिवस मनाया गया. ...

कोरबा/बालकों :-- शिवनगर रूमगरा के आदिवासी जनजाति समाज द्वारा भगवान बिरसा मुंडा बलिदान दिवस 9 जून गुरुवार को मनाया।

कार्यक्रम में जनजाति प्रमुख डोमन मुर्मू जी द्वारा पूजा अर्चना की गई, एवम ग्राम के समाज सेवी संगठन शिव सेवा फाउंडेशन सभी सदस्यों ने दीपक और पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। फाउंडेशन के सचिव ललित साहू ने समाज को संदेश देते हुए कहा जिस प्रकार भगवान बिरसा मुंडा जी ने मात्र २५ वर्ष की अल्प आयु में समाज के लिए राष्ट्र के पराक्रम और संघर्ष करते हुए बलिदान दिया है, उनके इस बलिदान को केवल वनवासी समाज ही नहीं , अपितु सर्व समाज को प्रेरणा लेकर, उनके मार्ग पर चलना चाहिए।