सबमर्सिबल पंप एवं जेट पंप चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
पी.न्यूज छत्तीसगढ़

सबमर्सिबल पंप एवं जेट पंप चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में हो रही चोरी जैसे गंभीर अपराधों पर लगाम लगाने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक महोदया दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में बांकीमोंगरा पुलिस थाना बांकीमोंगरा क्षेत्रांतर्गत सतत् पेट्रोलिंग किया जा रहा है, कि दिनांक 12.09.2021 को प्रार्थी अंबिका प्रसाद शर्मा निवासी बांकी मोंगरा थाना उपस्थित आकर एफआईआर दर्ज कराया कि उसके लालमन गीतादेवी शर्मा मंगल भवन है परिसर में लगे बोर का सबमर्शिबल पंप एवं कुंआ में लगे जेट पंप व अन्य सामान गैती, फावड़ा कीमती करीबन 15000 रूपया को कोई अज्ञात चोर रात्री में चोरी कर ले गया है कि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान संदेही चुन्नु उर्फ चन्द्रप्रकाश सूर्यवंशी पिता मुकेश घनाराम सूर्यवंशीक्षउम्र 21 साल साकिन शांतिनगर पानीटंकी के पास बांकी मोंगरा को बारीकी से पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया जो आरोपी के मेमोरण्डम कथन पर आरोपी के द्वारा पेश करने पर चोरी गये माल मशरूका सबमर्शिबल पंप एवं कुंआ में लगे जेट पंप पुराना टेक्समो कंपनी का जुमला कीमती 15000 रूपये समक्ष गवाहो के जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से दिनांक 12.09.2021 के 15:00 आरोपी चुन्नु उर्फ चन्द्रप्रकाश सूर्यवंशी पिता मुकेश घनाराम सूर्यवंशी उम्र 21 साल साकिन शांतिनगर पानीटंकी के पास बांकी मोंगरा को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तार की सूचना आरोपी के पिता मुकेश घनाराम सूर्यवंशी को दिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, सहा. उप निरीक्षक कृष्णपाल कवंर, आरक्षक रोहित राठौर, आरक्षक पुष्पेंद्र पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
