गांधी जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया-...
कोरबा/पाली :- गांधी जयंती मनाया गया- छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली में गांधी जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया इसमें स्कूली बच्चों को कोविड-19 का पालन करते हुए बच्चों का भ्रमण कार्यक्रम भी कराया गया तथा गांधीजी के उद्देश्य को छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया गांधीजी के आदर्शों एवं सिद्धांतों को बच्चों को अपने जीवन में अपनाने पर जोर दिया गया साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने हेतु जागरूक किया गया

छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजनाओं के बारे में सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया जिसमें नरवा, गरूवा, घुरुवा अऊ बारी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी योजना के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार की दिशा में किए जा रहे प्रयास की जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई भ्रमण के पूर्व स्कूली छात्र छात्राओं को कोविड-19 का पूर्णता पालन किया गया इसमें नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी योजना के बारे में बताया गया नरवा इसके तहत आवश्यकतानुसार नालों मे चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है ताकि बारिश का पानी का संरक्षण हो सके और वाटर रिचार्ज से गिरते स्तर पर रोक लग सके

इससे खेती भी आसानी से होगी गरबा इसके तहत गांव में जो भी पशुधन है उन्हें एक ऐसा ही केयर सेंटर उपलब्ध करवाना है जिसमें वे आसानी से रह सके और उन्हें चारा पानी उपलब्ध हो इसके लिए गौठान की व्यवस्था आवश्यक संसाधन जमीन आदि प्रदान की जा रहे हैं घूरुवा यह एक गड्ढ़ा होता है जिसे मवेशियों को गोबर या मल मूत्र का संग्रह किया जाता है जिससे कि गोबर गैस एवं खाद बनाई जा सके बाड़ी यह घर से लगा एक बगीचा है जिसमें पोषण हेतु फल फूल उगाए जा सके गोधन न्याय योजना इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों से ₹2 किलो की दर से गोबर खरीदेगी और फिर से उसे जैविक खाद तैयार किया जाएगा योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि लागत में कमी और भूमि की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी है इस योजना से पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी बड़े बदलाव की उम्मीद है गोधन नया योजना से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्राप्त होगा बेहतर साफ-सफाई से भारत को आदर्श बनाया जा सकता है नदियों को साफ रखकर हम अपनी सभ्यता को जिंदा रख सकते हैं यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता शौचालय को अपने ड्राइंग रूम की तरह साफ रखना चाहिए हर किसी एक को अपना कूड़ा खुद साफ करना चाहिए स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आदत बन जाए इन सभी के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया मतलब नाला गरुवा मतलब पशुओं को टर्न गुरुवा मतलब उर्वरक एवं बाड़ी मतलब बगीचा इनका संरक्षण आवश्यक है इसके नरवा इसके तहत आवश्यकता अनुसार नालो तथा नालों में एवं नहरों में चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है

ताकि बारिश का पानी संरक्षण हो सके और वाटर रिचार्ज से गिरते हुए स्तर पर रोक लग सके इसे खेती में आसानी होती है यह जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई साथ ही गरबा इसके तहत गांव में जो भी पशुधन है उन्हें कैसा डे केयर सेंटर उपलब्ध करवाना जिसमें वे आसानी से रह सके उसमें चारा पानी उपलब्ध हो इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में गठान से लेकर आवश्यक संसाधन जमीन आदि प्रदान किए जा रहे हैं गुरुवार यह प्रकार का गड्ढा होता है जिसमें मोर मवेशियों को गोबर या मल मूत्र का संग्रहण किया जाता है जिससे कि गोबर गैस एवं खाद बनाई जा सके बाड़ी यह घर से लगा एक बगीचा है जिसमें पोषण हेतु फल फूल साग सब्जी उगाई जा सके। स्वच्छता के बारे में बेहतर साफ-सफाई से ही भारत के गांव को आदर्श बनाया जा सकता है नदियों को साफ रखकर हम हम अपनी सभ्यता को जिंदा रख सकते हैं यदि कोई व्यक्ति स्वस्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता शौचालय को अपने ड्राइंग रूम की तरह साफ रखना जरूरी है हर किसी एक को एक कूड़ा खुद साफ करना चाहिए स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपनाना चाहिए कि वह हमारी आदत बन जाए इस प्रकार की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई गांधी जयंती के अवसर पर संस्था में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता पेंटिंग निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई आगंतुक अतिथि श्री आर के शर्मा जी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से आगंतुक अतिथि श्री आर के शर्मा शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता ,संस्था प्रमुख डॉक्टर गजेंद्र तिवारी संस्था के व्याख्याता श्री यूके पटेल ,श्रीमती टिकेश्वरी मरावी श्री पंकज राज , कुमारी यशवी शर्मा श्रीमती गिरिजा प्रजापति, एवं उपस्थित छात्र-छात्राएं चंचल पटेल ,वेदिका पटेल भितेश गढेवाल, शुभ वैष्णव, प्रांजल अग्रवाल कुणाल मरकाम, पल्लवी यादव आराधना पटेल चंचल कश्यप, आदित्य पटेल नेहा गढ़वाल काजल गढेवाल ,मितेश गढेवाल, देवेंद्र प्रताप सिंह ,हरीश शर्मा ,नेहा शर्मा एवं प्रियंका गोस्वामी उपस्थित रहे।