मारपीट कर लूट करने के अज्ञात आरोपी का पता कर तीन आरोपी गिरफ्तार...
जांजगीर-चांपा :- मारपीट कर लूट करने के अज्ञात आरोपी का पता कर 03 आरोपी गिरफ्तार थाना प्रभारी टी आई डी.आर टंडन के आदेश पर एस.आई. गोपाल सतपथी की कार्यवाही लूटे गये मोबाईल तथा नगदी रकम बरामद मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.09.2021 के 20.00 बजे रात्रि में प्रार्थी दिगम्बर पटेल पिता मदनमोहन पटेल उग्र 43 वर्ष साकिन फलियामुंडा

थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा का रोड की तरफ ग्राम सपोस सिथत मेडिकल दुकान को बंद कर अपने बजाज प्लेटिना मोटर सायकल को स्वयं चलाते हुये दुकान का बिकी रकम 7000रू. बैंग में भरकर पीछे टांग कर घर जा रहा था कि घटनास्थल चैत तराई भाठा ग्राम गाडापाली पहुचा था कि बरसात के पानी के कारण सडक न दिखने से मोटर सायकल को धीमा किया कि अज्ञात दो व्यक्ति पीछे से आकर इसे धक्का मारकर गिरा कर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुचाकर इसकी विवो एस-1 कंपनी का मोबाईल फोन, नगदी रकम को लूट लिये। कि प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध कमांक 393 / 2021 धारा 394,34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं श्रीमान एसडीओपी चन्द्रपुर डभरा श्री बी.एस.खुण्टिया के मार्गदर्शनपरगंभीर अपराधों के त्वरित निराकरण के आदेश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डभरा द्वारा मामले में विशेष रूची लेकर उनि. गोपाल सतपथी के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार किया गया।विवेचना के दौरान संदेही दुर्गेश दास मंहत निवासी बगरैल को हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ के दौरान बताया कि अपने साथी राहूल दीवान निवासी बगरैल तथा टेकलाल कुर्रे उर्फ राहूल निवासी सपोस के साथ घटना घटित किया है विवो कंपनी का मोबाईल तथा लूटे गये 500रू. को रखना बताया जिसे पेश करने पर जप्ती किया गया है। अन्य आरोपी राहूल दीवान उम्र 20 निवासी बगरैल से पूछताछ कर जो घटना कारित करने में प्रयोग किये गये पुटरूस का डंडा तथा लूटे हुये दो नग 500-500 का नोट को अपने पास रखना स्वीकार तथा पेश करने पर जप्त किया गया बाद आरोपी टेकलाल कुर्रे उर्फ राहूल कुर्रे उम्र 20 वर्ष निवासी से पूछताछ किया गया जो लूटे हुये पैसा मे से तीन नग 500-500 रू का नोट तथा एक नग कपडे का खाकी रंग का बेग को अपने रखना तथा पेश करने पर जप्त किया गया तथा आरोपीगण 01. दुर्गेश दास मंहत पिता चंद्रमणी उम्र 23 वर्ष साकिन बगरैल थाना डभरा 02. राहुल दीवान पिता स्व.गोपीनाथ दीवान उम्र 20 वर्ष साकिन बगरैल थाना डभरा 03. टेकलाल कुरे उर्फ राहूल कुरे पिता धरमलाल कुर्रे उम्र 20 वर्ष साकिन सपोस थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा के विरूध्द पर्याप्त सबूत पाये जाने से दिनांक 01.10.2021 के विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक डी.आर. टंडन, उनि गोपाल सतपथी, सउनि एस.एन. मिश्रा आर. वेश कुमार जाटवर, आर. श्याम कुमार शांते आर. दीपेन्द्र मधुकर, आर.जय लहरे आर.मनोज जाना एवं सायबर सेल जांजगीर के आर.विवेक सिंह एवं आर.चिरजीव कमलेश का विशेष योगदान रहा ।