08 मोटरसाइकिल के साथ मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में बलौदा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी...
जांजगीर-चांपा :- 08 मोटर सायकल के साथ मोटर सायकल चोरी करने वाला गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने मे बलौदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक श्रीमान् विवके शुक्ला (भा.पु.से.) के कुशल मार्ग दर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो के निर्देशन मे तथा थाना प्रभारी श्री व्ही०एन० भारद्वाज के नेतृत्व में 08 मोटर सायकल के साथ मोटर सायकल चोरी करने वाला गिरोह सदस्य को गिरफ्तार करने तथा लाखो की कीमत की मो.सा. बरामद करने मे बलौदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता दिनांक 30.09.2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम ठड़गाबहरा का रविकुमार कुर्रे बलौदा तहसील में कानूनगो के पद पर पदस्थ देवेन्द्र कुमार गढ़ेवाल की चोरी गये मो.सा. के साथ देखा गया है,

तथा उक्त मो.सा. को रवि कुमार करें अपने साथी महेन्द्र उर्फ महेन्द्रा गोड़ के साथ बचेने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। कि मुखबीर की सूचना के आधार पर रवि कुमार कुर्रे को पकड़ा जाकर पूछताछ पर अपने सहयोगी महेन्द्रा के साथ चोरी करना स्वीकार करते हुये देवेन्द्र गढ़ेवाल की मो.सा. के अलावा एक अन्य चोरी की मो.सा, बरामद कराया है इसी प्रकार ठड़गाबहरा के अन्य आरोपी दयाराम कुरे, सत्यपाल मनहर, अनंदराम उर्फ भखला,अमृत लाल कुर्रे को मुखबीर सुचना के आधार पर पूछताछ करने से उक्त चारो आरोपियो ने मुख्य आरोपी महेन्द्रा उर्फ महेन्द्र गोड़ के साथ अलग-अलग दिनांको में अलग-अलग स्थान से मो.सा. अलग-अलग प्रकार के चोरी करना तथा उक्त चोरी की मोटर सायकलो को बेचने के लिये ग्राहक तलाशना बताये है। जिसमें आरोपी (01). रवि कुमार से मो.सा. होण्डा साईन क. सीजी 11 ए जे 7279, मो.सा. स्पेलेण्डर काला रंग का जिसका इंजन नंबर 01M18243785 चेचिस नंबर 01M20F45629, (02).दयाराम कुर्रे से मो.सा. एचएफ डिलक्स रंग लाल काला जिसका इंजन नंबर HA11EFD9H17328 चेचिस नंबर MBLHA11EWD9H16092, (03).सत्यपाल मनहर से
मो.सा. प्लेटिना रंग नीला जिसका नंबर DUMBMM42906 चेचिस नंबर MD2DDDZZZMWB44185, (64).अनंदराम उर्फ भखला से हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो मो.सा. रंग लाल काला जिसका इंजन नंबर HA10EGA9K7043 चेचिस नंबर MBLHA10AAA9K02237, (05). अमृत लाल कुर्रे से
टीव्हीएस कंपनी मैक्स-100 जिसका इंजन नंबर PFYWJM41965 चेचिस नंबर MD623AB1041058383, को जप्त किया गया है। उपरोक्त आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 41 (1-4) जा.फौ., 379 भादवि पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मुख्य आरोपी महेन्द्रा उर्फ महेन्द्र गोड़ जो चोर गिरोह का सरगना है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम संभावित स्थानो में भेजी गई है। जिसे अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेंगा जिससे जिले अलावा आसपास के जिलो के अन्य मो.सा. चोरी के मामलो का खुलाशा होने की संभावना है।
नाम आरोपी :- 01. रवि कुमार कुरे पिता हरिराम कुर्रे उम्र 25 साल
02. दयाराम कुरै पिता मनीराम कुरै उम्र 52 साल
03. सत्यपाल मनहर पिता रामलाल मनहर उम्र 26 साल
04. अनंदराम उर्फ भखला पिता रामलाल मनहर उम्र 41 साल
05. अमृत लाल कुर्रे पिता स्व. गेंदराम कुर्रे उम्र 48 साल सभी साकिनान ठड़गाबहरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा (छ0ग0)
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक व्ही0एन0 भारद्वाज, सउनि. सुनील कुमार टैगोर , प्र.आर. 155 अरूण सिंह,प्र.आर. 122 मोहन मुरली राठौर, प्र.आर. 977 राजमणि द्विवेदी, म.प्र.आर. 453 जीवंती कुजूर, आरक्षक विरेन्द्र टण्डन,शंकर राजपूत, बलराम यादव, श्रीकांत सेंगर, मनभावन पटेल, टिकेश्वर राठौर, राजकुमार क्षत्रीय, नंद कुमार पटेल,दिलीप माथुर, की सराहानीय भूमिका रही है।