धोखाधड़ी कर सोने का जेवर ठगी कर लें जाने वाला आरोपी गिरफ्तार...
जांजगीर-चांपा :- धोखाधडी कर सोने का जेवर ठगी कर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार प्रार्थी श्याम सुंदर कर्ष पिता फूलचंद कर्ष उम्र 48 वर्ष साकिन ग्राम मुडपार थाना सारागांव द्वारा दिनांक 28.09.2021 के थाना उपस्थित आकर लिखीत रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक अंजान व्यक्ति मोटर सायकल से प्रार्थी के घर आकर गिट्टी छड सीमेंट लोगे कहकर बोला नही बोलने पर अपने लेबरो के लिये खाना बनाने बोला तथा प्रार्थी को अपने बातो में लेकर उसकी बेटी को प्रार्थी के साथ घर लाकर प्रार्थी के लडकी को खाना बनाने बोलकर लेबर लेने चले गये तथा प्रार्थी को रास्ते में उतारकर लेबर लेकर आता हूँ

कहकर अज्ञात आरोपी प्रार्थी के घर जाकर उसकी लडकी से सोने चादी के जेवर को तूम्हारा पिता जी मंगा रहे कहकर धोखाधड़ी करने के नियत से जेवर लेकर भाग गया था । प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 135/2021 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा (रा.पु.से.)के त्वरित कार्यवाही करने एवं गिरफतारी करने के निर्देशन एवं अनु.अधि.पुलिस (चाम्पा) श्रीमती पद्मश्री तवंर (रा.पु.से.) के कुशल नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए

विवेचना के दौरान विवेचना के दौरान सदेही पंचराम निषाद पिता गणेशराम निषाद उम्र 42 वर्ष निवासी टेमरी थाना बसना जिला महासमुद को पकडकर पूछताछ किया गया जो अपने कथन में बताया कि दिनांक घटना को अपराध करना व जैजैपुर क्षेत्र में भी इसी प्रकार का धोखाधडी करना स्वीकार करना जिसके मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी के निसानदेही पर उसके निवास स्थान टेमरी बसना से अपने घर के पेटी से धोखाधडी कर प्रार्थी के घर से लेकर गये एक जोडी सोने का कान का झुमका व गले का सोने का हार जिसमें 13 नग सोने का पीपर पत्ती है। को गवाहो के समक्ष बरामद किया गया व आरोपी पंचराम निषाद पिता गणेश राम निषाद उम्र 42 वर्ष साकिन टेमरी थाना बसना जिला महासमुंद छ.ग.के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव एवं सउनि रमेश ध्रुव, सउनि मोहन राठौर प्रधान आर. 99 गजेन्द्र सोनी प्रधान आर. 436 रोहित नेताम आर. 861 कैलाश चंद्रा आर. 839 किशन बरेठ, आर.815 अश्वनी राठौर, आर. 583 पद्मराज सिंह, आर. 587 ओमप्रकाश कर्ष, आर. 372 घनश्याम यादव, आर. 626 सरजू कश्यप आर. 581 माखन साहू आर. 486 धनजय आर. 790 संतोष भानू आर. 184 गौर सिंह आर. 634 महेन्द्र कंवर एंव थाना जैजैपुर से आर. 484 देवनारायण चंद्रा आर. 907 घनश्याम टण्डन आर. 694 संतोष गबेल आर. 279 मनीष राजपूत आर. 523 अश्वनी जायसवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।