शिक्षा मंत्री से चर्चा उपरांत स्कूल शिक्षा का पुराना सेटअप यथावत...
खैैरागढ :-- संचालक लोक शिक्षण ने स्कूल शिक्षा विभाग में नया सेटअप लागू करने का प्रस्ताव जारी कर पूरे प्रदेश में विभाग में खलबलि मचाकर शिक्षक संगठनों के भारी विरोध को देखते हुए छत्तीसगगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने 12 मई को स्कूल शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह से प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा कर पुराना सेटअप यथावत लागू करने की मांग किया था।।

संचालक लोक शिक्षण सुनील कुमार जैन से चर्चा कर सेटअप के विरोध एवं सेटअप की विसंगतियों से अवगत कराया था मंत्री सेचर्चा उपरांत 13 मई को पत्र जारी कर प्रस्तावित सेटअप हेतु, संचालनालय से जारी पत्रों को निरस्त करते हुए वित्त विभाग से स्वीकृत पुराना सेटअप को यथावत लागू करने को कहा है । छत्तीसगगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने पुराने सेटअप को यथावत रखने के लिये छत्तीसगगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, प्रमख शिक्षा सचिव एवं संचालक लोक शिक्षण के प्रति आभार व्यक्त किया है।।यतेन्द्र जीत सिंह"छोटू" खैैरागढ, जिला- खैैरागढ(छग) 09425566035,06263569376..