ब्रेकिंग न्यूज़ - रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश...दो पायलटों की मौत....
रायपुर :-- राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया। प्रदेश सरकार का हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें दो पायलट की मौत हो गई।

रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के हैली कॉप्टर का क्रैश हुआ है। रायपुर के एयरपोर्टर पर रात लगभग 9 बजकर 10 मिनट पर हैलीकॉप्टर के पायलट कैप्टल गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टर एपी श्रीवास्तव फ्लाइंग प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी वक्त अचानक ये हादसा हुआ। क्रैश में दोनों पायलट की मौत हो गई।

माना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। खबर आ रही है कि इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गयी है। बताया गया है कि फ़िलहाल एयरपोर्ट पर सारे ऑपरेशन रोक दिए गए हैं।
विस्तृत जानकारी की फ़िलहाल प्रतीक्षा है।।
यतेन्द्र जीत सिंह"छोटू" खैैरागढ, जिला - खैैरागढ(छग) 09425566035,06264569376..