अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार....
जांजगीर-चांपा :-- अश्लील वीडियो एवं फोटो वायरल करने कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी 01 गिरफ्तार....

➡️ दिनांक 08.05. 2022 को पीडिता ने थाना मालखरौदा मे रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी तिलक कुर्रे बातचीत के आडियो तथा जान से मारने की धमकी देकर बनाये विडीओ को वायरल करने की धमकी देते हुये दिनांक 23.04 2022 के रात्रि करीबन 10:00 बजे पीड़िता के पति की अनुपस्थिति में घर घुसकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना मालखरौदा मे अपराध क. 111/2022 धारा 509 (ख) 457, 506 भादवि. कायम किया गया।
➡️ प्रकरण महिला सम्बन्धी होने से गम्भीरता को देखते हुये आरोपी की गिरफ़्तारी का सतत रूप से प्रयास किया जा रहा था।
➡️ दिनांक 08.05.22 को आरोपी
तिलक कुर्रे उम्र 25 वर्ष साकिन अमेराडीह थाना मालखरौदा को घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया।
➡️ आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 08.05. 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे जेल दाखिल कराया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मण्डावी उप निरीक्षक नवीन पटेल चौकी प्रभारी अड़भार, सउनि सुकुल सिंह सिदार, प्र.आर. 686 चित्रांगद चन्द्रा, आरक्षक उमेश साहू, गजानंद यादव, मोती गोपाल का सराहनीय योगदान रहा।