कबाड़ चोर चौकी रजगामार पुलिस के हत्थे चढ़....
नाम आरोपी:- (1)लक्ष्मण शर्मा पिता उमा शंकर 37 साल निवासी पथर्रीपरा कोरबा
(2) अब्दुल कासिम पिता करीम खान 24 साल साकिन इमलीडुग्गू कोरबा

कोरबा :-- प्रार्थी लल्लू केरकेट्टा साकिन एसईसीएल राजगामार के द्वारा दिनाक 15/4/22 को चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 15/4/22 की दरम्यानी रात को एसईसीएल के कबाड़ को पिकअप वाहन क्रमांक C.G.-10-AS-2044 के वाहन चालक के द्वारा चोरी कर ले जा रहा था कि रिपोर्ट पर चौकी रजगामार में अपराध क्रमांक 239/22 धारा 379 ipc के अपराध पंजीबद्ध करने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुसे) के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा(रापुसे) एवम नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू (रापुसे) के कुशल पर्यवेक्षण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु चौकी रजगामार से चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ,hc 845 योगेश रात्रे, आरक्षक सूरज दिब्य ,संजय कवर को निर्देशित करने पर उक्त आरोपी गणों को आज दिनाक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।