हत्या के प्रयास मामले में फरार तीन आरोपीगण गिरफ्तार ......
🔷 हत्या के प्रयास मामले में फरार 03 आरोपीगण गिरफ्तार थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही...
जांजगीर-चांपा :-- ➡️ प्रार्थी रमेश विश्वकर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी कांसा द्वारा दिनांक 09.04.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी लिलाम्बर निषाद अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रार्थी व उसके परिजनो को ईंट भट्ठा कमाने खाने गये थे वहां से छोड़कर भाग गये हो कहते हुये पुरानी रंजिश पर से मां बहन की अश्लील गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुयेे मारपीट किये।
➡️ घटना के आहत देवधर विश्वकर्मा को सिर में चोंट लगा था। जिसे उपचार हेतु हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया, प्रार्थी रमेश विश्वकर्मा के रिपोर्ट पर थाना डभरा में अप0क्र0 125/2022 धारा 294,506,323,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था ।

➡️ डाक्टरी परीक्षण में डॉक्टर साहब द्वारा चोट गंभीर होना लेख करने से प्रकरण धारा 307 भादवि. जोड़ा गया।
➡️ घटना करने के बाद से ही आरोपीगण लगातार फरार चल रहे थे जिसकी पतासाजी सतत रूप से किया जा रहा था।
➡️ दिनांक 04.05.2022 को सूचना मिला की आरोपीगण उपस्थित है जिस पर विवेचना अधिकारी उपनिरी. विरेन्द्र मनहर एवं स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर आरोपी 1. लिलाम्बर निषाद उम्र 24 वर्ष 2. शंकर निषाद उम्र 45 साल साकिन कांसा 3. तिहारीन बाई उम्र 43 वर्ष साकिन कांसा को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किये। आरोपीगणों के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. डी.आर. टण्डन , उपनिरी. विरेन्द्र मनहर , आर. महासिंग सिदार* का विशेष योगदान रहा ।