दो साल बाद फिर से सीखाई जाएगी फुटबॉल की बारीकियां...मई के अंत तक चलेगा ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर....
खैरागढ़ :-- जिले में ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर एक मई से प्रारंभ हो गया है। मई माह के अंत तक,यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। वर्तमान में 150 से अधिक खिलाड़ी यहां फुटबॉल की बारीकियां सीख रहे हैं। जिले क राजा फतेह सिंह खेल मैदान में यह शिविर लगाया गया है। इसमें 6 से 25 आयु वर्ग के फुटबॉल खिलाड़ी अथवा फुटबॉल सीखने के इच्छुक बालक-बालिकाएं शामिल हो सकते हैं। संध्या 4.30 से 6.30 बजे तक लाइसेंस कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वरिष्ठ प्रशिक्षक जमीर कुरैशी तौकीर कुरैशी,शीतांशु गुप्ता, शुभम सिंह ठाकुर, आदित्य भाले, लाल अंकुश सिंह लक्ष्मीकांत यादव सहित विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी कन्हैय्या पटेल भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए सहयोग प्रदान कर रहे है।

प्रदान किए जाएंगे सर्टिफिकेट
वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक मो. तौकीर कुरैशी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। खिलाड़ियों के मध्य अभ्यास मैच होंगे, लेकिन टुर्नामेंट स्तर पर बड़े मैच नहीं होंगे। पूरा फोकस खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधारने और उनके कमजोर पक्षों पर तकनीकी रूप से काम करने पर रहेगा। गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण पिछले दो वर्षों से इसका आयोजन नहीं किया जा सका था। संक्रमण थमने के बाद पूर्व की तरह प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है।।
यतेन्द्र जीत सिंह"छोटू" खैैरागढ, जिला - खैैरागढ(छग), 09425566035,06264569376..