नौकरी लगाने के नाम पैसे लेकर धोखाधड़ी करने के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे....
जांजगीर-चांपा :-- नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से) द्वारा जिले का कमान संभालतें ही लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देशानुसार आज दिनांक 03.05.2022 को थाना पामगढ़ के अपराध क्रमांक 261/21 धारा 420 34 भा. द. वि. के प्रकरण में फरार आरोपी राजेंद्र खांडेकर पिता लच्छ राम खांडेकर उम्र 27 वर्ष निवासी झूमरपाली भटगांव जिला बलौदा बाजार एवं नरेंद्र कुमार जांगड़े पिता लक्ष्मण जांगड़े उम्र 40 वर्ष निवासी गोढ़ी थाना रामपुर जिला कोरबा को आज दिनांक 03.05.22 को विधिवत गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

➡️ आरोपियों द्वारा ग्राम धरदेही थाना पथरिया जिला मुंगेली निवासी मनहरण बघेल पिता बल्लू बघेल उम्र 44 वर्ष से नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर एटीएम कार्ड के माध्यम से अपने खाते में रकम डालकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी किया गया था।
➡️ प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 27.06. 2021 को थाना भटगांव जिला बलोदा बाजार में बिना नम्बरी प्राथमिकी अपराध धारा 420,34 भादवि. के तहत अपराध दर्ज कर घटना स्थल पामगढ़ क्षेत्र होने से अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना पामगढ़ को प्राप्त हुआ था।
➡️ उक्त मामले में थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 261/21 धारा 420 34 भा. द. वि. पंजीबद्ध कर प्रकरण से संबंधित अपराध सबूत एकत्रित किया गया, आरोपियों द्वारा प्रार्थी के अलावा क्षेत्र के अन्य लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेने की जानकारी प्राप्त हुई।
➡️ प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के सकुनत में दबिश देकर आरोपियों को हिरासत मे लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किए जिनके बताये अनुसार मामले में प्रयुक्त मोबाइल सिम कार्ड एटीएम कार्ड पासबुक को जप्त किया गया।
➡️ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओपी कुर्रे उप निरीक्षक संतोष शर्मा सहायक उपनिरीक्षक सुनील टैगोर , अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण खैरवार, आरक्षक महेंद्र राज , श्रीकांत सिंगर ,अनुज खरे की सराहनीय भूमिका रही।