सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने जिले वासियों को अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के साथ ईद की दी बधाई एवं शुभकामनाएं....
कोरबा :-- सांसद प्रतिनिधि एवं गौ- सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने जिले वासियों को अक्षय तृतीया,परशुराम जयंती के साथ ईद के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय स्वस्थ जीवन की कामना की है और अपने संदेश में कहा है कि अक्षय तृतीया को सुख एवं समृद्धि बढ़ाने वाला पर्व माना जाता है।हमारी संस्कृति में अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख-समृद्ध एवं अपार सफलता लेकर आये, यहीज्ञईश्वर से कामना है। उन्होंने कहा कि शस्त्र और शास्त्र में पारंगत प्रभु परशुराम जी का समाज में सत्य एवं न्याय की स्थापना करने में अतुलनीय योगदान रहा। सत्य और न्याय के मार्ग में आने वाली बाधाओं से आजीवन लड़ने वाले प्रभु परशुराम के जीवन से हमें यही प्रेरणा मिलती है कि कठिनाइयां कितनी भी हों, हमें सत्य और न्याय के पथ से कभी विचलित नहीं होना चाहिए।

सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने ईद की भी मुबारक बाद देते हुए कहा कि ईद का पर्व भाईचारे का एक अहम संदेश देता है, जो हमे आपस में मिलजुलकर रहना सिखाता है। ईद के पर्व पर लोग हर प्रकार के अपनी सारी रंजिश को भुलाकर आपस मे गले मिलते हुए भाईचारा का संदेश समाज के लिए देतें हैं। देश के लिए ईद का पर्व भी बहुत ही विशेष माना जाता है,जिसके लिए मैं जिले वासियों को पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।