संकुल केन्द्र बालकों बेला (परसभाठा) के शिक्षिका की सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई....
संकुल केंद्र बालको सीरियल नंबर 01&बेला(परसाभाठा) में शिक्षिका की सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई...
कोरबा/बालकों :-- संकुल केंद्र बाल्को सीरियल क्रमांक 01में संकुल केंद्र के संकुल समन्वयक और संकुल के समस्त शिक्षकों द्वारा संकुल केंद्र के अधिनस्थ स्कूल माध्यमिक शाला दोंदरो की शिक्षिका कुसुम भुआर्य के सेवानिवृत्ति पर उनके विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरसी ग्रामीण आर .के .कुर्रे सर एवं संकुल प्राचार्य मनोकान्ता पॉल शा उ मा वि बालक बालको उपस्थित रहे । साथ ही कुसुम भार्य सपरिवार इस आयोजन में शामिल हुई ।सभी के द्वारा सेवानिवृत शिक्षिका कुसुम भुआर्य के शिक्षकीय जीवन व उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए बच्चों के प्रति उनकी लगन एवं निष्ठा को याद करते हुए उन्हें एक भावभीनी विदाई दी गई । कुसुम भुआर्य को उनके सेवानिवृत्ति पर स्मृति चिन्ह, शाल एवम श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया अंत में स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल समन्वयक एस. एन. मनहर सर के द्वारा अंत में आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।।।