महोत्सव के दूसरे दिन विश्वविद्यालय के छात्रों सहित ख्यातिलब्ध कलाकारों ने दी प्रस्तुति....
खैरागढ़ :-- खैरागढ़ महोत्सव के दूसरे दिन विश्वविद्यालय के छात्रों सहित कलाकारों ने देर रात तक संगीतमय प्रस्तुति दी. सर्वप्रथम इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के संगीत संकाय के छात्रों द्वारा राज्यगीत एवं वाद्य वृन्द की प्रस्तुति दी गई. छात्रों ने वायलीन व सितार के धुन पर राज्यगीत अरपा पैरी के धार सहित संगीतमय कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसके बाद पद्मश्री उस्ताद एफ.वसीफुद्दीन डागर के धु्रपद गायन ने महोत्सव में शमां बांध लिया. धु्रपद गायन की विभिन्न विधाओं में उस्ताद ने अपने गायन कौशल का जादू बिखेरा. उस्ताद को सुनने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित कला प्रेमी देर रात तक जुटे रहे.

महोत्सव में केरल के तिरूअनंतपुरम से पहुंचे कला मण्डलम सोनी एवं समूह के कलाकारों ने प्रसिद्ध मोहिनीअट्टम नृत्य की नयनाभिराम प्रस्तुति दी. मोहिनीअट्टम नृत्य के दौरान कलाकारों द्वारा मोहिनी विनयम, मुखाचरण व शिव स्तुति की शानदान प्रस्तुति दी गई जिसे कला प्रेमियों ने खूब सराहा.

छत्तीसगढ़ी जस गीतों के सम्राट डॉ.दिलीप षड़ंगी को सुनने महोत्सव में भारी भीड़ जुट पड़ी. दिलीप षड़ंगी के जसगीतों को सुनने लोग झूम उठे. इस दौरन उन्होंने प्रसिद्ध जसगीत आमापान के पतरी, घर-घर दिया, तोला बंदव दाई, मैया के 16 श्रृंगार सहित कई मनमोहक प्रस्तुति दी गई. इस दौरान जसगीतों के साथ दर्शकदीर्घा झूम उठे और तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ जस गीत का आनंद लिया।।
यतेन्द्र जीत सिंह"छोटू"खैरागढ, जिला- खैरागढ(छग),
09425566035,06264569376..