नरियरा प्लांट के राखड डेम एरिया में चोरी करने घुसे बदमाश पहुंचे सलाखों के पीछे....
जांजगीर-चांपा :-- दिनांक 28.04.22 को सुबह थाना प्रभारी व्ही०एन० भारद्वाज को इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि 03 अज्ञात बदमाश चोरी करने के ईरादे से के०एस०के० वर्धा पावर प्लांट के एरिया में चोरी करने घुस आये हैं और राखड डेम के पाईप के वाल्व को चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं । उक्त घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा डा० अभिषेक पल्लव (भापुसे) द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेश दिया गया। उक्त मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी (रा०पु०से०) के दिशा निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा (रा०पु०से०) के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी व्ही०एन०भारद्वाज के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 03बदमाशों को पकड़ा गया और कडाई से तथा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई।

उनमें से एक नाबालिग है । पूछताछ पर बदमाशों ने चोरी की नीयत से प्लांट एरिया में घुसना कबूल किया। दो बदमाशों ने अपना नाम धीरज महिपाल पिता कमोद सिंह महिपाल एवं अजय बंजारे पिता संतोष बंजारे निवासी नरियरा का होना बताया। घटना की लिखित सूचना पर अप०क० 98/22 धारा 379,511,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान आरोपी धीरज महिपाल के कब्जे से एक रेंज पाना एवं पेंचिस जप्त किया गया है ।आरोपियों / अपचारी किशोर के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी व्ही०एन०भारद्वाज एवं सउनि पी०आर०पैंकरा, वीरेन्द्र सिंह नेताम प्र०आर० रेमन सिंह बलदेव सिंह, सैनिक रवि चंदेल तथां थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।