ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता खैरागढ़ फाइनल मैच आज स्टार बस नागपुर विरुद्ध अभनपुर फुटबॉल क्लब के मध्य....
खैरागढ़ :-- ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता खैरागढ जिला. स्पोटींग क्लब का शानदार आज 2 सेमी फाइनल मैच खेला गया पहला सेमीफाइनल मैच सोकर ट्रेनिंग स्कूल राजनांदगांव विरुद्ध अभनपुर फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया l यह मैच अभनपुर ने जीता l

इस मैच के मुख्य अतिथि अनुराग शाँति तुरे
संयोजक- शाँतिदूत व
अध्यक्ष पत्रकार संघ, खैरागढ़ ने मैच के पूर्व अतिथियों से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कराया गया उसके पश्चात मैच आरंभ हुआ l
सोकर ट्रेनिंग स्कूल राजनांदगांव के खिलाड़ी बहुत अच्छे तालमेल से मैदान पर अपने खेल का परिचय दीया उनको मैच के 15वे मिनट पर गोल मारने का सुनहरा अवसर मिला लेकिन उनके सेंटर फॉरवर्ड गोल मारने में नाकाम रहे l वही अभनपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 3 मैथ के 22 मिनट पर जतिन के दौरा सुंदर गोल कर अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिला दी l मध्यांतर के पश्चात मैच काफी कशमकश एवं प्रमाण शक हो गया एक गोल का पीछा करने के लिए राजनांदगांव फुटबॉल टीम के खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए गेंद को पेनाल्टी एरिया पर पहुंची वही अभनपुर की रक्षा पंक्ति के द्वारा गलत तरीके से खिलाड़ी को गिराया जिस पर सेंटर रेफरी तौकीर कुरैशी के द्वारा पेनल्टी किक दिया गया मैथ के 44 मिनट पर जर्सी नंबर 13 ने पेनल्टी को गोल में बदलकर 1-1 की बराबरी पर ला दिया l मैच काफी रोमांचक हो गया था मैच के अंतिम क्षणों में जिया के द्वारा गेंद पेनाल्टी एरिया के बाहर मारा वहां फॉरवर्ड में खड़े लाडो ने बॉल पर नियंत्रण कर बाल को गोल के अंदर मारना चाहा किंतु भाग्य ने साथ नहीं दिया पोस्ट पर लगकर बाल मैदान के बाहर हो गई इस प्रकार मैच की समाप्ति तक दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर रही इस मैच का निर्णय टाईब्रेकर के द्वारा लिया गया l
अभनपुर की टीम की ओर से जैसे नंबर 12 अभी जर्सी नंबर 5 गांधी जर्सी नंबर 111 अमन जर्सी नंबर 11 संजीत गोल मारने में कामयाब रहे l
सोकर ट्रेनिंग स्कूल राजनांदगांव की ओर से जैसी नंबर 12 जी एस रंधवा जर्सी नंबर 11 जिया गोल मारने में कामयाब रहे जतिन जर्सी नंबर 3 एवं जर्सी नंबर 14 श्रीवर्धन गोल मारने में नाकाम रहे इस प्रकार अभनपुर फुटबॉल टीम अपने विरोधी टीम से तीन के मुकाबले पांच गोल से जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया l
इस मैच के सेंटर रैफरी रहे तौकीर कुरेशी AR-1पर साईं ,AR--2 दीपेश डे एवं फोर्थ ऑफिशियल मयूर रहे l
दूसरा सेमीफाइनल मैच फ्रैंक ब्रदर्स राजनांदगांव विरुद्ध स्टार बॉयज फुटबॉल क्लब नागपुर के मध्य खेला गया l
दूसरे सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि रहे -- श्री शांति तुरे ( संयोजक शांति दूत व अध्यक्ष पत्रकार संघ खैरागढ़)
इस मैच के निर्णायक रहे सानंद कुमार वस्त्रकार क्रिस्टोफर ,दीपेश डे फोर्थ ऑफिशियल मयूर मैच कमिश्नर मयूर रहे l
दोनों ही टीम काफी मजबूत रही इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे गोल पोस्ट पर आक्रमण को ऊपर आक्रमण एवं दबाव बना रहे थे किंतु दोनों ही के रक्षा पंक्ति काफी मजबूत उनको भेजने में कोई भी खिलाड़ी कामयाब नहीं हो रहे थे स्टार बॉयज नागपुर की ओर से मैच के 11 मिनट पर जर्सी नंबर 7 मेहुल ने दो रक्षा पंक्ति को बेचते हुए अट्ठारह गज की दूरी से गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया l फ्रैंक ब्रदर्स के खिलाड़ी पेनल्टी एरिया के अंदर में सेंटर फारवर्ड को गलत तरीके से चोट पहुंचाने पर सेंटर रेफरी सानंद कुमार वस्त्रकार के द्वारा पेनल्टी दिया गया इस पेनाल्टी किक को नागपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 49 बिना गलती किए हुए अपनी टीम को दो गोल से बढ़त दिला दी इस प्रकार मध्यांतर तक 2 गोल से बढ़त बनाई हुई थी l मध्यांतर के पश्चात मैच आनंद उठाने स्टेडियम में बैठे समस्त दर्शकों ने इस मैच का काफी लुफ्त उठाया मैच के 32 मिनट स्टार वॉर्स नागपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 ने अपने विरोधी टीम के खिलाड़ी को पेनाल्टी एरिया के अंदर पीछे से मार कर गिरा दिया जिससे सेंटर रेफरी के द्वारा पेनल्टी कीक दिया गया इस पेनाल्टी किक को फ्रैंक ब्रदर्स राजनांदगांव के खिलाड़ी किरण जर्सी नंबर 10 किरण के द्वारा पेनाल्टी किक को गोल में परिवर्तन कर अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा l
फ्रैंक ब्रदर्स राजनांदगांव की ओर से जर्सी नंबर 17 अनुदान एवं जर्सी नंबर 5 तरण सिंह एवं वही स्टार बॉयज नागपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 अमन एवं जर्सी नंबर 10 अजीम को गलत तरीके से खेलने पर सेंटर रेफरी द्वारा पीला कार्ड दिखाया गया l
यह मैच स्टार बॉयस नागपुर ने अपने विरोधी टीम से एक के मुकाबले दो गोल से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाया इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे स्टार बॉयज के खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 मेहुल को प्रदान किया गया l
प्रतिदिन का मैन ऑफ द मैच स्वर्गीय शीला सिंह के स्मृति में उनके सुपुत्र आकृति सिंह के सौंजर्य से प्रदान किया जाता है l
इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 को समय 3:00 बजे स्टार बस नागपुर विरुद्ध अभनपुर फुटबॉल क्लब के मध्य खेला जाएगा l।
यतेन्द्रजीत सिंह"छोटू" खैरागढ, जिला-खैरागढ(छग) 09425566035,06264569376..