शादी की तैयारी के लिए रखें 20 नग साड़ी कपड़ा एवं एक नग रेडमी 8 मोबाइल को चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार...
जांजगीर-चांपा :-- प्रार्थी सोम सिह सिदार पिता स्वर्गीय सुमेद सिंह सिदार ग्राम दुरपा थाना बाराद्वार। जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि। दिनांक 24-25 .04 .22 की रात्रि को प्रार्थी एवं उसके परिवार वाले खाना खाकर सोया था। सुबह करीब 5:30 बजे सो कर उठा तो देखा कि घर में शादी के लिए खरीदी की गई 20 नग साड़ी सारनाथ। 4 नग पैंट शर्ट कपड़ा एवं एक नग रेडमी 8 कंपनी का मोबाइल जुमला कीमती ₹10000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।

जिसके लिखित आवेदन पत्र पर अपराध क्रमांक। 116 /2022 धारा 457, 380 भा द वि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। कार्यवाही की सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव भारतीय पुलिस सेवा अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभागिय अधिकारी पुलिस चांपा पद्मश्री तंवर को अवगत कराकर माल मुलजिम पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आरोपी संदेही की तलाश की गई तलाश पर गुरुदेव दास महंत संदिग्ध लगने पर हिरासत में लेकर। पूछताछ की गई

जो चोरी करना स्वीकार किया। और चोरी के साड़ी कपड़ा एवं पेंट शर्ट को अपने घर में छुपा कर रखना एवं मोबाइल को सड़क के दूसरी तरफ छिपाकर रखना बताया। जो आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर चोरी गए मशरुका साड़ी कपड़ा पैंट शर्ट कपड़ा एवं रेडमी 8 कंपनी के मोबाइल को आरोपी के निशानदेही पर जप्त किया गया। आरोपी को धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने पर आज दिनांक25 04 2022 के 15:45 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजकुमार यादव के नेतृत्व में सउनि केशव जायसवाल, अश्वनी निरंकारी, प्र आर दामोदर जायसवाल, आर खगेश्वर साहू, रामनारायण राठौर, दिवाकर कंवर, बुधेश्वर पटेल, घनश्याम यादव, अनिल रात्रे, पवन शुक्ला, सै राजेश कंवर का विशेष योगदान रहा।