युवती का शारीरिक शोषण कर शादी से इंकार, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड...
रायगढ़ :-- चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक एम.डी. जायसवाल द्वारा आज दिनांक 25.04.2022 को दुष्कर्म पीड़िता की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुये फरार होने की फिराक में सारंगढ़ बस स्टैंड पहुंचे आरोपी को गिरफ्तार कर सारंगढ़ न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार आज दिनांक 25.04.2022 को युवती द्वारा चौकी कनकबीरा में आरोपी राजेश यादव पिता भुजबल यादव उम्र 22 साल के विरूद्ध दुष्कर्म कर रिपोर्ट दर्ज कराने परिजनों के साथ पहुंची । युवती बताई कि करीब 2 साल पहले अपने पुराना घर को तोड़कर नया घर बना रहे थे । उस समय राजेश यादव के घर के पास एक मकान में रहते थे । तब राजेश यादव से जान परिचय हुआ, दोनों में बातचीत होती थी । राजेश यादव शादी करूंगा कहता था, एक दिन अपने घर बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद अलग-अलग जगह में कई बार शारीरिक संबंध बनाया है व अब शादी करने से इंकार कर रहा है । सारी घटना अपने माता-पिता को बताकर रिपोर्ट दर्ज करायी, रिपोर्ट पर धारा 376 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये उसके घर दबिश दिया गया जिसके सारंगढ़ जाने का पता लगा । चौकी प्रभारी एसआई एमडी जायसवाल अपने स्टाफ के साथ सारंगढ़ जाकर आरोपी की पतासाजी की गई जो बस स्टैंड के पास बस का इंतजार करते मिला जिसे हिरासत में लेकर चौकी लाया गया और दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार कर सारंगढ़ न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।