चोरी के 06 नग एंगल के साथ आरोपी गिरफ्तार....
चोरी के 06 नग एंगल के साथ आरोपी गिरफतार थाना चांपा का इस्तगासा क्र. 06/21 धारा 41(1)4 जा.फौ 379 भादवि के मामले में दिनांक 27.09.2021 को जरिये थाना चांपा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि

एक व्यक्ति सिवनी नहर पुल के पास अपने मोटरसायकल प्लेटिना में 06 नग चोरी का लोहे का एन्गल मोटर सायकल में लोड कर बिक्री करने ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा सूचना की तस्दीक मौके पर पहुंच कर किया गया। जो मोटर सायकल चालक को पकड कर नाम पुछने पर अपना नाम प्रेम कुमार सोनवानी पिता स्व. शंकर लाल सोनवानी उम्र 20 वर्ष

साकिन खोड्डल थाना उरगा जिला कोरबा का रहने वाला बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर लेंको पॉवर प्लांट थाना उरगा जिला कोरबा से 06 नग लोहा स्क्रेप चोरी कर बिक्री करने के लिए ले जाना बताया। आरोपी के पास मौजूद लोहे का एंगल चोरी का होने के उचित संदेह पर आरोपी को धारा 41(1-घ) जा.फौ के तहत गिरफतार किया गया है एवं धारा 379 भादवि का इस्तगासा
तैयार कर रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
संपूर्ण कार्यवाही में सउनि एस.के.राठौर, प्र.आर. 326 जितेन्द्र सिंह
परिहार, आर. 55 अमन राजपूत, आर. 836 ईश्वरी राठौर का विशेष योगदान था।