भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में टीपी नगर में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया...

भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में टीपी नगर में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. दिनांक 27/09/21 को टी.पी. नगर कोरबा में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी के नेतृत्व में

जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता एवं अपराधिक मामलों में लिप्त आरोपियों को पुलिस कार्यवाही से बचाने हेतू दबाव बनाया जा रहा है इसके विरोध स्वरुप महिला मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया जिसमें ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता ज्योति वर्मा जी,मनोरमा शर्मा जी,मंजू सिंह,संजू देवी राजपूत,स्वाती कश्यप,पुष्पकला साहू,अर्चना रुनिझा,रेणुका प्रसाद,हेमलता निर्मलकर,शशी मानिकपूरी,मधू सिंह,अंजलि,अनिता,सौम्या,शीतला विश्वकर्मा,प्रमिला सागर,कंचन सोनी,प्रीती स्वर्णकार,ज्योति गायत्री दास उपस्तिथ रहें।