थाना चांपा पुलिस को चोरी के 07 प्रकरणों में मिली सफलता...
थाना चांपा पुलिस को चोरी के 07 प्रकरणों में मिली सफलता सुने मकानो में रेकी कर चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का एक नाबालिग सहित 04 आरोपी गिरफतार बरामद माल मशरुका - सोने चांदी के आभूषण और नकदी सहित जुमला 02 लाख रूपये।दर्ज प्रकरण - 01. अप.क्र. 210/21 धारा 457,380 भादवि, 02. अप.क्र. 179/21 धारा 457,380,511,427 भादवि, 03. अप.क्र. 226/21 धारा 457,380 भादवि, 04. अप.क्र.242/21 धारा 457,427 भादवि, 05. अप.क्र. 245/21 धारा 457,380 भादवि, 06. अप.क्र.247/21 धारा 457,380 भादवि, 07. अप.क्र. 256/21 धारा 457,380 भादवि।नाम पता आरोपी 01. मुकेश उर्फ मंगल राजपूत पिता स्व. सियाराम सिंग उम 28 वर्ष साकिन शंकर नगर चांपा। 02. पप्पू सोनी उर्फ प्रशांत पिता रघुनंदन प्रसाद सोनी उम्र 31 वर्ष साकिन शंकर नगर चांपा। 03. शंकर दास महंत उर्फ बिल्ला पिता स्व. संतोष दास महंत उम 22 वर्ष साकिन शंकर नगर चांपा। 04. दुर्गा बाई पति स्व. संतोष दास महंत उम 38 वर्ष साकिन शंकर नगर चांपा। 05. अपचारी बालका

विवरण- थाना चांपा क्षेत्रांतर्गत अज्ञात आरोपीयों द्वारा लगातार रात के अंधेरे में सुने मकानो का रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आम जनता की खून पसीने की गाढी कमाई से जमा पूंजी (सोने चांदी के गहने व नकदी) पर हाथ साफ कर दिया जाता था उनके द्वारा गुरुनानक रेसीडेंसी, मनका पब्लिक स्कूल,राठौर कॉलानी, मारुति टाऊन, जगदल्ला रोड स्थित एटीएम सहित अन्य स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था जिसकी रिपोर्ट थाना चांपा में किया गया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चांपा, श्रीमती पदमश्री तंवर (रा.पु.से.) के द्वारा गंभीरता पूर्वक लेकर सक्रीय पुलिसिंग हेतु आश्वश्क दिशा निर्देश देकर विशेष टीम का गठन किया गया था। निर्देशानुसार थाना चांपा पुलिस द्वारा मुसाफिर,निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश चेकिंग कर लगातार दिन एवं रात्रि में पेट्रोलिंग किया जा रहा था। आरोपीयों के तरीका ए वारदात के आधार कुछ विशेष संदेहीयों को चिंहित कर उनकी गतिविधियों की सतत निगरानी की गई एवं पतासाजी हेतु पुलिस की तकनीकी शाखा से सहयोग प्राप्त किया गया। तपतीश के दौरान प्राप्त महत्वपूर्ण तथ्यों के आधार पर आरोपीयों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सूक्ष्म एवं वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर जुर्म करना कबूल किये।
आरोपीयों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर बरामद कराए जाने पर चोरी एवं एटीएम से चोरी करने के प्रयास एवं तोड़फोड़ सहित कुल 07 मामलो में प्रयुक्त लोहे का औजार - राड, छेनी, हथौडा एवं जुमला मशरूका सोने-चांदी के आभूषण व नकदी सहित 02 लाख रूपये बरामद किए गये है।आरोपीयों को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड हेतु पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्ग दर्शन में संपूर्ण कार्यवाही में थाना चांपा स्टॉफ एवं विशेष टीम का सराहनीय योगदान रहा।