सजने वाली थी वृद्धि की डोली लेकिन सज गई अर्थी.....
खैरागढ़ :-- बीती रात गुरूवार 21अप्रैल की मध्य रात्री हुए,इस हादसे ने संगीत नगरवासियों का दिलदहला दिया है, नगर मे मातम सा छा गया है।। सुभाष कोचर की छठवे नबंर की पुत्री वृद्धि की ग्यारह दिन बाद शादी होने वाली थी ।। उठने वाली थी ‘वृद्धि’ की ‘डोली’, उठ गई अर्थी,दो दिन बाद से शुरू होती शादी की रश्में, हादसे ने उजाड़ दिया पूरा परिवार..

हादसे में जान गवाने वाली वृद्धि कोचर
बीती रात गोपालपुर—सिंगारपुर के पास हुआ सड़क हादसा दिल—दहला देने वाला है, इस हादसे ने कोचर परिवार की खुशियां ही छीन ली। ग्यारह दिन बाद जिस वृद्धि की डोली उठने वाली थी, उसकी शादी की रश्म शुरू होने से पहली ही उसकी अर्थी उठने की नौबत आ गई।।
25 अप्रैल से शुरू थी शादी की रश्म 2 मई को थी शादी
जैन समाज के लोगों ने बताया कि दो मई को हादसे में जान गवाने वाली वृद्धि कोचर की दो मई को शादी होने वाली थी। जिसकी रश्में 25 अप्रैल से शुरू थी। बताया जा रहा है कि बालोद की शादी से लौटने के बाद कोचर परिवार शादी की तैयारियों में जुटने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही दर्दनाक हादसा हो गया।
ममेरे भाई की शादी से लौट रही थी वृद्धि
पिता सुभाष कोचर और कांतिदेवी कोचर के साथ ममेरे भाई की शादी से वृद्धि रात को ही वापस लौट रही थी। गुरूवार रात तकरीबन 2 बजे सिंगारपुर—गोपालपुर के पास पहुंच हीे थे,तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। इस तरह कार में सवार माता—पिता और अन्य दो बहनों के साथ वृद्धि काल की गाल में समा गई।। सजने वाली थी डोली,लेकिन सज गई अर्थी।।
यतेन्द्र जीत सिंह"छोटू"खैरागढ़, जिला - खैरागढ(छग)
09425566035,06462569376..