बालकों के अम्बेडकर स्टेडियम में निःशुल्क हांकी प्रशिक्षण... शिविर का कोरबा कलेक्टर के मुख्य अतिथि में हुआ आगाज....
कोरबा :-- मेजर ध्यानचंद हॉकी बाल्को नगर जिला कोरबा के तत्वधान में ग्रीष्मकालीन शिविर 20 अप्रैल से 20 मई तक डॉक्टर अंबेडकर स्टेडियम बाल्को नगर में आयोजित है

शिविर का उद्घाटन रानू साहू कलेक्टर कोरबा के मुख्य आतिथ्य में एवं संरक्षक लोकेश्वर चौहान पार्षद अध्यक्षता गिरीश शर्मा, जिला हॉकी संघ कोरबा,एम.व्हे कुरेशी के आतिथ्य में विधिवत उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ,मुख्य अतिथि कलेक्टर रानू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रीष्मकालीन हॉकी शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग किया जावेगा।

तथा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल के साथ-साथ खेल के पढ़ाई पर भी विशेष अभिरुचि के साथ शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी, शिविर के सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की,एव्म बच्चो को खेल के साथ पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया, एवं गर्मी के दिनो मे पौष्टिक आहार लेने के लिए कहा, हाँकि बाल्को के संरक्षक-पार्षद-लोकेश चौहान ने बताया कि यह आयोजन पूरा तरह से निःशुल्क है कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों से यह आयोजन नही हुआ था

इस बार यह आयोजन हो रहा है जिसमे बाल्को क्षेत्र के लगभग 150 बच्चो ने रजिस्ट्रेशन करवाया है पार्षद ने सभी पालको से अपील की है इस निःशुल्क हॉकी प्रक्षिण शिविर में अपने बच्चो को अवस्य भेजे,इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी केआर टंडन,जिला खेल अधिकारी आरके साहू, हाकी संघ बालको नगर के अध्यक्ष गोपाल दास, महिला हाँकि अध्यक्ष-अर्चनाज्ञरेणुझा,हेमलता निर्मलकर, ज्योति परिहार, मीना भैसारे, रेणु प्रकाश, सिद्धार्थ क्रीड़ा संगठन, धनराज निर्मलकर, नैतिक दास,प्रभात सिंह, महेंद्र पाल चंद्रा, प्रताप दास,दुर्गेश नेताम, तनिश महिलांगे, चांदनी धुर्वे, मनीषा दास, नंदनी कुमारी चौहान, जानवी कश्यप, चित्रलेखा, हेमा आदि सैकड़ों की संख्या में समिति के सदस्य एवं हॉकी खिलाड़ी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन घनश्याम श्रीवास एवं नीलम शर्मा ने की