एनटीपीसी प्लांट में चोरी करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार किया गया...
एनटीपीसी प्लांट में चोरी करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार किया गया
नाम आरोपी - 01 जुनैद खान पिता जबीत खान उम 19 वर्ष सा0 कुसमुडा गेवरा बस्ती 02 दुर्गेश गोसवमी पिता सिंधी गोस्वामी उम 19 वर्ष सा0 गेवरा बस्ती कुसमुडा 03 मुबारक खान पिता शेख रहीम उम 19 वर्ष सा0 गेवरा बस्ती कुसमुण्डा 04 गोलु सिंह सोनी पिता प्रकाश सिह सोनी उम 20 वर्ष सा0 राताखार कोयला रोड थाना कोतवाली कोरबा श्रीमान भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्रीमान अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमान लितेस सिंह नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्ग निर्देशन में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.09.2021 के प्रार्थी भूपेन्द्र कुमार वर्मा पिता स्व.झंडीराम वर्मा उम 44 वर्ष साकिन कावेरी विहार एनटीपीसी का थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.09.2021 के रात्रि में पेट्रोलिंग दौरान एमजीआर रेल्वे लाईन के पास संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर सीआईएसएफ एवं
अन्य अधिकारियों के साथ घेराबंदी किये

तब पिकअप वाहन में लोहे के एंगल सामान चोर लोग लेकर भाग गये तथा बीसीपीपी पाईप लाईन को गैस कटर से काटने का सामान गैस एवं कटर टूल्स तथा एक नाबालिक बालक पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा एनटीपीसी राष्ट्रीय महत्व के बिजली उत्पादक को कोयला सप्लाई रेल राईन की लेन नंबर 05 से 05 नग पेन्ड्रोल क्लीप कीमती 2000/- रूपये को चोरी कर ले जाना तथा बीसीपीपी राखड़ पाईप को चोरी करने के लिए गैस कटर से काटना पाया गया। जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। पकड़े गये नाबालिक बालक से पुछताछ किया गया जो अपने साथी जुनैद खान,दुर्गेश गोस्वामी, मुबारक खान, गोलू एवं अन्य द्वारा चोरी करना स्वीकार किया तथा पूर्व में फरार आरोपियों जुनैद खान, दुर्गेश गोस्वामी, मुबारक खान, गोलू का मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध किया तथा उनके बताये अनुसार निशादेही पर मुताबिक जप्ती पत्रक के संपत्ति जप्त की गई।चेक लिस्ट भरकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना दर्री से निम्न अधि./कर्मचारी निरीक्षक राजेश जांगडे हम0 राह प्र0आर0 285 नन्दलाल टण्डन आर0 339 रामगोपाल साहू , आर0 451 कुमार राठिया एवं सीआईएसएफ के अधिकारी/कर्मचारी की संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में फरार आरोपी को पकड़ने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहा एवं अन्य फरार आरोपियों का सहगर्मि से तलाश किया जा रहा है।